खिजरसराय.
अंचल कार्यालय खिजरसराय की टीम द्वारा केनी पहाड़ स्थित तपस्वी मंदिर स्थित स्थल भूमि का सर्वेक्षण व मापी का कार्य संपन्न कराया गया. इस मापी में अंचलाधिकारी चंदन कुमार, कर्मचारी, अमीन तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. नापी के दौरान जमीन के सीमांकन, क्षेत्रफल और स्वामित्व से जुड़ी जानकारी दर्ज की गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार यह जमीन वर्षों से विवादित थी या इसके सीमांकन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिस कारण यह कार्य महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कुछ लोग पर तपस्वी बाबा स्थल के आसपास के जमीन की घेराबंदी का कार्य शुरू किये थे जिसको लेकर स्थानीय अंचल अधिकारी और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी से शिकायत की गयी थी. प्रशासन की इस पहल से भविष्य में भूमि से संबंधित विवादों के समाधान की उम्मीद जतायी जा रही है. यह स्थल काफी दिनों से लोगों के श्रद्धा का केंद्र रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है