खिजरसराय.
खिजरसराय नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए उप निर्वाचन को लेकर इ-वोटिंग के लिए मतदाताओं को अधिकारी खोज रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के नए नियमों के मुताबिक 80 साल के बुजुर्ग, गर्भवती व धात्री महिलाएं, प्रवासी बिहारी मोबाइल से वोट दे सकते हैं. इसी कड़ी में निबंधन कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुमन मंगलवार को पांच नंबर वार्ड में पहुंचकर मतदाताओं का निबंधन किया. उन्होंने निबंधन कार्य में लगे भी एलओ, आंगनबाड़ी सेविका को ऐसे लोगों को चिह्नित कर 22 तारीख तक निबंधन कराने का निर्देश दिया. अभी तक खिजरसराय नगर पंचायत में 250 लोग वोटिंग के लिए निबंधन करा चुके हैं. कई ऐसे प्रवासी वोटर भी हैं जो निबंधन के लिए अप्लाइ कर रहे हैं. लेकिन, वोटर लिस्ट में पुराना फोटो होने के कारण अप पर फोटो नॉट मैच का ऑप्शन आने के बाद आगे की प्रक्रिया रुक जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है