वजीरगंज. वजीरगंज–तपोवन मुख्य सड़क पर स्थित मध्य विद्यालय पुरा के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में 85 वर्षीय वृद्ध रामजी मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक दंपती की हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो वजीरगंज से गहलौर की ओर जा रहा था कि तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़ पड़े और ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वजीरगंज पुलिस को सूचना दी. हादसे में घायल मोहड़ा प्रखंड के इटवा बारा गांव निवासी दंपती पितन मांझी व अनार देवी को वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया. वहीं, चिकित्सकों ने सोनरा गांव निवासी वृद्ध रामजी मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. शव को अंत्यपरीक्षण हेतु मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है