23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जहानाबाद में हाइटेंशन लाइन के बेस कैंप से लूटकांड में गया जी से एक अरेस्ट

Gaya News : जहानाबाद शहर के नगर थाना क्षेत्र के इरकी न्यू बाइपास के समीप हाइटेंशन लाइन के बेस कैंप से गुरुवार की रात हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

जहानाबाद/गया. जहानाबाद शहर के नगर थाना क्षेत्र के इरकी न्यू बाइपास के समीप हाइटेंशन लाइन के बेस कैंप से गुरुवार की रात हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटकांड में शामिल अपराधियों में से एक को पुलिस ने गया के खरखुरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गया जिले के सरबदहा थाना अंतर्गत सरबदहा के रहनेवाले जितेंद्र कुमार का पुत्र वीरू कुमार बताया जाता है, जिसके घर के समीप से पुलिस ने लूटे गये एक ट्रैक्टर व सामान को बरामद किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने लुटेरे के घर एवं निशानदेही के आधार पर लूट में प्रयोग किये गये एक अन्य ट्रैक्टर, बाइकें, एक मालवाहक टेंपो व मोबाइल को भी जब्त किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मां इंफ्राटेक प्रा लि कंपनी के द्वारा टावर शिफ्टिंग का काम इरकी हाइवे के पास किया जा रहा था, जिसके गोदाम से पांच जून की रात में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के द्वारा मजदूरों को बंधक बनाकर गोदाम में रखे दो ट्रैक्टर समेत गोदाम से आठ प्रकार के बिजली टावर में काम आने वाले हार्डवेयर फिटिंग के अलावा अन्य सामान लूट लिये गये थे. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिनों के अंदर लूटे गये ट्रैक्टर, लोड माल सहित व घटना में प्रयोग किया गया ट्रैक्टर, टेंपो, बाइक व मोबाइल को बरामद किया है. छापेमारी के दौरान अपराधी को पकड़ने के लिए गया एसटीएफ टीम का भी सहयोग लिया गया था.

लूटकांड में शामिल सभी अपराधी चिह्नित

बताया जाता है कि जिस समय पुलिस ने छापेमारी की, उस समय शव यात्रा निकली थी, जिसकी वजह से भीड़ में शामिल होकर अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये. एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जमीन के मुआवजे के विवाद की भी बात आयी है सामने

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी बिंदुओं के आधार पर लूटकांड का खुलासा किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल करते हुए लुटेरे तक पहुंची. जांच में यह बात सामने आयी है कि जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि यह बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि गया में एक जगह पर टावर शिफ्टिंग का काम किया गया था, जिसके मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि उसी मामले में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel