खिजरसराय.
खिजरसराय के महम्मदपुर गांव में बिजली के करंट से बाबूलाल मांझी के 18 वर्षीय बेटे नंदन मांझी की मौत हो गयी. नंदन मांझी खजूर तोड़ने गया था, तभी वह खजूर के पेड़ में लटके 11000 वोल्टेज के तार की चपेट में आ गया. नंदन मांझी की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को गया-पटना मुख्य मार्ग पर रखकर यातायात को आधे घंटे तक बाधित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस ने समझा बुझाकर आश्वासन के साथ जाम को हटाया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आधे घंटे तक जाम रहने के कारण दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतार हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है