हादसे में गिरकर बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी
प्रतिनिधि, फतेहपुर.
गय जी-रजौली सड़क मार्ग के मुंशी चक के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज गया जी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी इलियास मुंशीचक के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक चालक व इलियास सड़क पर गिर पड़े. दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए गया. इलियास के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगी थीं. इधर, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शव को गया जी से परिजन फतेहपुर लेकर चले आये थे. केस दर्ज होने के उपरांत पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया जी भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है