शेरघाटी.
पुलिस पर हमले के मामले में आरोपित कठार गांव निवासी रजनीश कुमार गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 मई 2016 को बालू खनन की सूचना पर पुलिस कठार गांव के पास मोरहर नदी में जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी लोगों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जिसका कांड संख्या 224/16 दर्ज है. इस मामले में अब तक पुलिस 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है