प्राथमिक विद्यालय नूरपुर राजोखाप का निरीक्षण प्रतिनिधि, गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की चिलोर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर राजोखाप में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन, क्लास रुम, कार्यालय कक्ष के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति को भी बारीकी से देखा. इस संबंध में बीईओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नूरपुर राजोखाप में सभी शिक्षक क्लास में उपस्थित पाये गये. उन्होंने दोपहर में मिलने वाला मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की. शिक्षकों व टोला सेवक को खास निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे इधर-उधर भटके नहीं. समय से उसे स्कूल पहुंचा देना है. इसके अलावे प्रधानाध्यापिका को कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश भी दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कुमारी शुभलता सिंहा व विशिष्ट शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है