26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच ट्रेनों का परिचालन बाधित

GAYA NEWS.गया-मानपुर रेलखंड स्थित वागेश्वरी गुमटी के पास गुरुवार की सुबह एक लकड़ी लदा पिकअप रेलवे फाटक के पास फंस गया, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

वागेश्वरी गुमटी के पास अप-डाउन रेलखंड पर फंसा पिकअप

वाहन को ट्रक से हटाने में लगा एक घंटा समय, विलंब से चलीं कई ट्रेनें

संवाददाता, गया जी

. गया-मानपुर रेलखंड स्थित वागेश्वरी गुमटी के पास गुरुवार की सुबह एक लकड़ी लदा पिकअप रेलवे फाटक के पास फंस गया, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस घटना के कारण कालका मेल, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, पारसनाथ एक्सप्रेस और गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटे लेट से खुली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ टीम के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और फंसे पिकअप को हटाने का काम किया. इस दौरान लगभग एक घंटा समय लगा. यह घटना गुरुवार की सुबह 5:05 की है, जब पिकअप वाहन रेलवे फाटक के पास फंस गया और रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया. इससे अप और डाउन दोनों दिशाओं में रेल

परिचालन बाधित हो गया और कई ट्रेनें देर से चलने लगीं

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पिकअप वाहन को हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई की गयी और सुबह 6:00 बजे तक रेल परिचालन सामान्य हो गया. हालांकि, इस घटना के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई और उन्हें अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय देना पड़ा. रेल यात्रियों ने बताया कि ट्रेन देर से चलने के कारण परेशान हुए और उन्हें अपनी आगे की यात्रा के लिए अतिरिक्त समय देना पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से माफी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि वे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे.

रेलयात्री रहे परेशान

गया-मानपुर रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लेकिन, रेलवे अधिकारियों की तत्परता से जल्द ही रेल परिचालन सामान्य हो गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे रेल परिचालन को सुरक्षित और सुचारु रूप से चलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे परिचालन में सुरक्षा और सावधानी की आवश्यकता होती है और रेलवे अधिकारियों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए. रेलवे अधिकारियों की तत्परता से रेल परिचालन सामान्य होने से यात्रियों को राहत मिली और वे अपनी यात्रा जारी रख सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel