बोधगया. बोधगया के वार्ड संख्या 15 में सुजाता बाइपास रोड राजापुर मध्य विद्यालय के पास से नगर पर्षद द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण किये जाने का विरोध करते हुए इसकी शिकायत डीएम सहित नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव व सूबे के मुख्य सचिव तक की गयी है. इसमें शिकायतकर्ता शशि भूषण शर्मा ने कहा है कि मध्य विद्यालय से से होते हुए राजनंदन शर्मा के घर तक अवैध रूप से पीसीसी का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि वह जमीन पूर्ण रूप से निजी है. न्यायालय का आदेश है कि किसी भी निजी जमीन पर सरकारी कार्य नहीं किये जा सकेंगे. इसके बाद भी बोधगया नगर पर्षद द्वारा पीसीसी का निर्माण कराया जा रहा है. इससे सरकारी राशि का दुरुपयोग भी संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है