22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑर्गेनिक खेती व महिला सशक्तिकरण को मिली सराहना

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा बांकेबाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी एवं एफपीओ को सम्मानित किया गया.

बांकेबाजार. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा गया शहर स्थित हरिदास सेमिनरी स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित किसान कल्याण संवाद सह किसान सम्मान समारोह में बांकेबाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी एवं एफपीओ को सम्मानित किया गया. एफपीओ से जुड़ी महिला किसानों द्वारा मशरूम, तिल, मोटे अनाज, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, मेंथा और लेमनग्रास जैसी ऑर्गेनिक फसलों की खेती कर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की गयी है. इस योगदान के लिए फेडरेशन अध्यक्ष द्रौपदी देवी को उपमुख्यमंत्री ने शील्ड व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उपमुख्यमंत्री ने महिला किसानों द्वारा की जा रही ऑर्गेनिक खेती की सराहना की, जिससे महिलाएं बेहद उत्साहित हैं. इस सम्मान पर महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, भाजपा नेता हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी और कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद व बधाई दी. बधाई देने वालों में सर्व सेवा समिति के रजनी भूषण, रवींद्र कुमार, रीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कंचन कुमारी, विनीता कुमारी, शकुंतला देवी और संगीता कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel