टिकारी. टिकारी विकास मंच के बैनर तले व क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार के सौजन्य से 27 जुलाई रविवार को एक निशुल्क चिकित्सा महाशिविर का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम टिकारी राज हाइस्कूल के प्रांगण में होगा. इस स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो सर्जन, हड्डी रोग, कैंसर, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, हृदय रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे. बड़े पैमाने पर विभिन्न विभागों के कुल 13 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. इनमें न्यूरो सर्जन डॉ राजीव रंजन, डॉ ओम प्रकाश, डॉ राजीव कुमार एवं डॉ वंदना कुमारी प्रमुख रूप से शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है