गुरुआ़ गुरुआ प्रखंड स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त गोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका पूनम देवी ने की. गोष्ठी का उद्देश्य छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, अनुशासन और समग्र विकास को लेकर बेहतर संवाद स्थापित करना था. बड़ी संख्या में अभिभावकों ने इसमें भाग लिया और विद्यालय प्रशासन की सराहना की. प्रधानाध्यापिका ने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई पर निगरानी रखने और समय-समय पर शिक्षकों से संवाद बनाए रखने की अपील की. शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी समेत कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की. अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था पर संतोष जताया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है