वजीरगंज. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर में तिथि भोजन समारोह आयोजित किया गया. आयोजन एकता फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें 55 बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर विशेष रूप से पूड़ी, सब्जी और खीर परोसी गयी, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक खाया. बीआरपी विनोद प्रसाद ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार प्रत्येक माह किसी एक चयनित विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन होगा. कोई भी अभिभावक, शिक्षक या ग्रामवासी विभागीय अनुमति लेकर अपनी खुशी के अवसर पर यह आयोजन कर सकते हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापिका बेबी कुमारी ने बताया कि इस विद्यालय में अधिकतर महादलित समाज के बच्चे पढ़ते हैं, और उन्हें प्राथमिकता देकर चयन किया गया है. कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक, शिक्षकगण और बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है