प्लस टू बलदेव उच्च विद्यालय नैली के परिसर में वन महोत्सव
नीमचक बथानी.
प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू बलदेव उच्च विद्यालय नैली के परिसर में वन महोत्सव 2025 के तहत मां के नाम एक पेड़ थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नौवीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. स्कूल के शिक्षक आनंद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना व उनके कलात्मक प्रतिभा को निखारना है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सहयोग किया. साथ ही प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार सुमित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है