गया.भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर रविवार को विश्व नवकार महामंत्र कलश यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा संपूर्ण विश्व में शांति सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण वातावरण बने इसके लिए नौ अप्रैल को होनेवाले सामूहिक जाप का निमंत्रण देने के लिए निकाला गया. जीतो गया चैप्टर द्वारा निकाली गयी मंगल कलश यात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं हाथों में नवकार महामंत्र का पोस्टर लेकर चल रही थीं. जैन मंदिर से ढोल-नगाड़े के साथ निकली शोभायात्रा शहर के रमना रोड, पीर मंसूर, कलेक्ट्रेट, अहिंसा स्तंभ गोलंबर, बड़ा पोस्ट ऑफिस, जीबी रोड, बजाजा रोड, टावर चौक होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची. जीतो गया चैप्टर की अध्यक्ष रुचि जैन ने बताया कि नौ अप्रैल को विश्व नवकार दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन विश्व के 108 देश में 6000 से अधिक स्थानों पर सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक नवकार मंत्र का जैन मंदिर में यह कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर चेयरपर्सन रुचि जैन, सेक्रेटरी मिनाक्षी जैन, कोषाध्यक्ष जोना जैन, मोनिका जैन, सारिका जैन , कीर्ति जैन, पायल जैन व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है