केएलएस कॉलेज नवादा के प्रोफेसर पर हमला का मामला
प्रतिनिधि, मानपुर.
केएलएस कॉलेज नवादा में 22 जुलाई को प्रतिष्ठित सहायक प्रोफेसर डॉ शिवचंद्र कुमार (रसायन शास्त्र विभाग) के ऊपर जानलेवा हमला किये जाने के विरोध में शिक्षक संघ, जगजीवन महाविद्यालय की आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक में डॉ शिवचंद्र कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की गयी तथा कहा गया कि सम्मानित शिक्षक के ऊपर किया गया हमला निंदनीय है. यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब ने कहा कि ऐसी घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. आज के समय में शिक्षक सुरक्षित नहीं हैं, तो समाज का भविष्य कैसे निर्मित किया जायेगा. शिक्षक संघ की सचिव डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि हम इस घटना की भर्त्सना करते हैं और प्रशासन से यह मांग करते हैं कि ऐसा कुकृत्य कहीं भी, किसी भी शिक्षक के साथ न हो. इसके लिए जरूरी है कि परीक्षा व्यवस्था से लेकर कॉलेज की दूसरी गतिविधियों में शिक्षकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जाये. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने घायल शिक्षक के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना के साथ शिक्षक संघ की मांग का समर्थन किया है तथा उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जरूरी है कि विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को सुधारात्मक उपाय ढूंढने चाहिए तथा दोषी पाये गये व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. बैठक में मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुरानी, जंतु विज्ञान के अध्यक्ष डॉ आचार्य शंकर, गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ मनीष कुमार सिंह, रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, शिक्षक संघ के उपसचिव डॉ राजीव रंजन व कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है