खिजरसराय. स्टार्टअप सेल, गया अभियंत्रण महाविद्यालय की ओर से गयाजी सदर अंतर्गत गोदावरी में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भैरोस्थान स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आई 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और उद्यमी बनने का संकल्प लिया. उद्योग विभाग के जिला स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर सुशांत कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने सफल उद्यमी बनकर राज्य के विकास में योगदान देने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर उद्योग विभाग की महाप्रबंधक वंदना और गया अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने भी कार्यक्रम की सराहना की. डॉ सरकार ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना बेहद आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है