परैया. गया जी-परैया मुख्य मार्ग से सटे झिकटिया गांव में शनिवार सुबह एक ओवरलोड ट्रक के ग्रामीण सड़क में धंस जाने से टिकारी अनुमंडल समेत झिकटिया, सोलरा, नऊआ बिगहा, सूढनी जैसे कई गांवों का आवागमन तीन घंटे तक पूरी तरह ठप रहा. घटना सुबह आठ बजे की है, जब परैया-गया मार्ग से टिकारी की ओर मुड़ते वक्त ट्रक झिकटिया के मध्य विद्यालय के पास कमजोर सड़क में धंस गया. सड़क जाम होने से स्कूली छात्रों, व्यवसायियों और आम ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में बनी सड़क पर लगातार ओवरलोड वाहनों के चलने से इसकी हालत खराब हो गयी है. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. स्थानीय लोगों ने ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया गया और यातायात बहाल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है