क्रिकेट टूर्नामेंट
प्रतिनिधि, परैया.
प्रखंड के सोलरा गांव के खेल मैदान में सोलरा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की रात को खेल गया. फाइनल मैच का शुभारंभ विधायक विनय कुमार यादव ने फीता काटकर किया. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें सभी टीमों को पछाड़ते हुए परैया पलटन व महुआ झोर डेंजर की टीम फाइनल में पहुंची. इसमें टॉस जीतकर महुआ झोर की टीम ने बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 80 रन बनाया. इसका पीछा करते हुए परैया की टीम ने पांच विकेट खोकर 82 रन बनाकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि विधायक विनय कुमार यादव ने ट्रॉफी प्रदान की. साथ ही टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर देवेंद्र कुमार और शिवम को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, चंद्रशेखर आजाद, अजय यादव, कृष्णा यादव, संतोष कुमार, रामवचन यादव, प्रसाद यादव, विकास कुमार आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है