गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के टंडवा गांव में रविवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी व सेवानिवृत्त आइएस अधिकारी किशोरी चौधरी ने पासी समाज के लोगों के साथ बैठक कर शिक्षा पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगामी 27 अप्रैल को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित पासी जुटान महारैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए गया जिले से लोग चलें. उन्होंने ताड़ी पर लगे प्रतिबंध हटाने पर भी चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिबंध नहीं हटा तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया नरेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य भोला चौधरी, जिला परिषद सदस्य संतोष चौधरी, प्रमोद चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौधरी, मीडिया प्रभारी रंजीत चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी व समाज सेवी लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है