23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा, प्लेटफॉर्म पर लगे नये शेड

Gaya News : मानपुर-गया रेलखंड पर रविवार को तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया, जिसमें रेलवे पटरियों के मरम्मत और रखरखाव का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

गया जी. मानपुर-गया रेलखंड पर रविवार को तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया, जिसमें रेलवे पटरियों के मरम्मत और रखरखाव का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह ब्लॉक दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:20 बजे तक प्रभावी रहा. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान रेलवे कर्मियों ने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पटरियों की जांच और आवश्यक मरम्मत कार्य किया. रेलवे ने यह ब्लॉक यात्रियों की सुरक्षा, यात्रा की सुगमता और ट्रेनों के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया था. इसी के तहत गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 के ए-वन, ए-बी और ए-सी सेक्शन में पावर ब्लॉक लेकर नये-नये शेड लगाये गये. यह कार्य दोपहर 3:20 बजे से शाम 6:20 बजे तक चला. शेड लगने से अब यात्रियों को धूप और बारिश से राहत मिलेगी. प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है, जिससे ट्रेनों के ठहराव की क्षमता में इजाफा होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकेगी. प्लेटफॉर्म विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद अधिक ट्रेनों का ठहराव संभव हो सकेगा.

रेलवे कर्मियों की मेहनत की सराहना

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेगा ब्लॉक और पावर ब्लॉक के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा से कार्य को समय पर पूरा किया. यात्रियों ने भी रेलवे की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उनकी यात्रा अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगी. यात्रियों ने बताया कि गया स्टेशन पर हो रहे इस बुनियादी ढांचे के विकास से उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी. साथ ही प्लेटफार्म पर शेड लगने से अब उन्हें प्राकृतिक विपरीत परिस्थितियों से बचाव मिलेगा. इससे रेलवे की आय में भी वृद्धि की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel