गया जी. बारिश होने के बाद गया जंक्शन पर जल जमाव हो गया, जिससे आने-जाने में यात्रियों को परेशानी हुई. बारिश के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में पानी जमा हो गया. यात्रियों ने बताया कि जलजमाव के कारण उन्हें आने-जाने में परेशानी हुई और कई यात्रियों को अपने सामान के साथ पानी में चलना पड़ा. यात्रियों ने रेलवे की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठाये और कहा कि इससे यात्रियों को परेशानी होती है. गया जंक्शन पर जलजमाव की समस्या पुरानी है और कई बार यात्रियों ने इस समस्या की शिकायत की है. लेकिन, अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है