गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र की कोलौना पंचायत स्थित बेला गांव में हाल ही में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों ओर से 75 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद गुरुवार को थाना परिसर में आपसी सद्भाव बनाये रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एएसपी शैलेंद्र सिंह और एसडीओ मनीष कुमार ने क्षेत्र में भाईचारे की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. इस अवसर पर थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, सीओ अतहर जमील, महिला पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी समेत पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता मौजूद थे. मुखिया, सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शांति और सौहार्द बनाए रखने का भरोसा दिलाया. बैठक में आपसी विवादों को बातचीत से सुलझाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने पर सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है