26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश में टूटी पीपल की टहनी, मीरचक में ठप हुई बिजली

गुरुआ-करमाइन मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात तेज बारिश और आंधी के दौरान मीरचक मोड़ के पास एक विशाल पीपल का पेड़ खतरे का कारण बन गया.

गुरुआ. गुरुआ-करमाइन मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात तेज बारिश और आंधी के दौरान मीरचक मोड़ के पास एक विशाल पीपल का पेड़ खतरे का कारण बन गया. बारिश और हवा के दबाव से पेड़ की भारी टहनी टूटकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल पर जा गिरी. इस हादसे में बिजली के तार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये, जिससे मीरचक गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. साथ ही टहनी और पोल गिरने से मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. जानकारी मिलते ही विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. बिजली विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर बिजली कर्मी चितू कुमार की देखरेख में कार्य कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पीपल का पेड़ काफी पुराना है और पहले भी इसकी टहनियां गिर चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की छंटाई या रोकथाम के उपाय नहीं किये गये. ग्रामीणों ने विभाग और प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जर्जर पेड़ों की पहचान कर समय पर कार्रवाई की जाये, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel