70 वर्षीय पुराना पीपल का पेड़ वजीरगंज. प्रखंड के बिच्छा मोड़ पर रविवार की देर संध्या एक घर पर लगभग 70 वर्षीय पुराना पीपल का पेड़ गिर गया. इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. क्षेत्रीय ग्रामीण एवं परिजन रामू चौधरी ने बताया कि कृत चौधरी की पत्नी भतनी देवी अपने परिवार के साथ उस समय घर में ही थी. अचानक पेड़ गिर गया, जिससे छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उससे टूट कर कुछ मलबा भतनी देवी के पैर पर जा गिरा. इससे वह घायल हो गयी है. उसका इलाज निजी चिकित्सक के द्वारा कराया जा रहा है. रामू चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले पइन की मिट्टी कटाई हुई थी. संभवत: उससे पेड़ की जड़ कमजोर हो गयी और बारिश तथा तेज हवा में वह गिर गया. पीड़ित गरीब है और उसे सरकारी सहायता की आवश्यकता है तथा पेड़ को हटाने एवं मुआवजे की मांग स्थानीय प्रशासन से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है