दो दिनों की मशक्कत के बाद भी टीम रही असफल
प्रतिनिधि, गुरुआ.
गुरुआ थाना क्षेत्र के मीरचक गांव में पिछले तीन महीनों से एक विषधर सांप के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है. पूर्व सरपंच यदुनंदन प्रसाद के घर में रह रहे इस जहरीले सांप को कई बार स्थानीय लोगों ने देखा है. लेकिन, अब तक इसे पकड़ा नहीं जा सका है. ग्रामीणों के अनुसार, सांप को देखते ही कई बार उसे मारने की कोशिश की गयी़, पर हर बार वह तेजी से बिल में घुस जाता है. पड़ोसी रवि कुमार ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी है. सूचना मिलने पर विभाग की एक विशेष टीम गांव पहुंची और दो दिनों तक लगातार प्रयास करती रही. टीम ने जगह-जगह जाल बिछाया, बिलों की खुदाई कराई और स्थानीय लोगों की मदद से विभिन्न उपाय अपनाएं. लेकिन, फिर भी सांप को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी. वन विभाग की टीम के सदस्य भी सांप को कई बार देख चुके हैं. लेकिन, उसका बहुत फुर्तीला होना चुनौती बन गया है. इस घटना से गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. बच्चों का बाहर खेलना बंद हो गया है और महिलाएं भी घरों से बाहर निकलने से डर रही हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से फिर अपील की है कि जब तक सांप पकड़ा नहीं जाता, टीम गांव में डटी रहे और सुरक्षा के सभी उपाय किये जाये. स्थानीय प्रशासन से भी निवेदन किया गया है कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, ताकि कोई अनहोनी न हो. फिलहाल, ग्रामीण दहशत में दिन गुजारने को मजबूर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है