इमामगंज. प्रखंड के मल्हारी पंचायत के सुदूरवर्ती गांव खड़ाउ गांव में डीएम डॉ त्यागराजन के मार्गदर्शन व पीएचइडी और प्रखंड प्रशासन के कुशल नेतृत्व में बोरिंग कराते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया गया. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि खड़ाउ गांव पहाड़ी इलाका है. यहां पेयजल की समस्या खास कर गर्मियों के दिनों में ज्यादा विकराल हो जाती है. पूर्व में इस गांव में पानी का टैंकर भेजकर लोगों को पानी मुहैया कराया जाता था. लेकिन, वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन व पीएचईडी विभाग के अथक प्रयास से बोरिंग करवाते हुए चापाकल लगा कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करा दिया गया है. इस मौके पर पीएचइडी के एसडीओ ईश्वरी प्रसाद, बीडीओ संजय कुमार सहित इस कार्य में लगे अधिकारी को ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है