अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण को लेकर सीमांकन कराने पहुंचे लोकसेवक
गया जी.
नगर प्रखंड क्षेत्र के बेलथू गांव के पास करोड़ों रुपये की लागत से अल्पसंख्यक छात्रावास बनाये जाने की योजना प्रस्तावित है. इस बाबत दो दिन पहले डीएम शशांक शुभंकर ने संबंधित स्थल का निरीक्षण किया था और नगर सीओ ऋषिकेश कुमार को स्थल का सीमांकन करने का निर्देश दिया था. इसी आदेश के आलोक में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित स्थल का सीमांकन करने को लेकर जेसीबी मशीन लेकर कुछ लोकसेवक व ठेकेदार वहां पहुंचे. लेकिन, उनके पहुंचते ही वहां सैकड़ों महिला व पुरुष एकत्रित हो गये और संबंधित जमीन को परवाना के जमीन के रूप में वितरित कर दिये की बात बता कर वहां कामकाज करने से रोक दिया. वहां लोगों का उग्र रूप देखते हुए संंबंधित लोग अपना जेसीबी मशीन लेकर लौट गये. इधर, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि नगर सीओ से बातचीत हुई. इस मामले को उनके स्तर से निबटाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है