मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित रसलपुर गांव के समीप निर्माणाधीन होटल में मंगलवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने मुसलमानों के हित को ध्यान में रखते हुए बक्फ के नियमों में संशोधन किया है. इससे लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि एक तरफ देश में जाति-धर्म व मजहब के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण है कि महाकुंभ स्नान में अमीर-गरीब लाखों लोगों ने संगम में डुबकी लगायी और किसी ने जाति-मजहब नहीं पूछा.आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कई राजनीतिक पार्टी के लोग भड़काने का प्रयास करेंगे, लेकिन आप अपने विवेक से काम करने का प्रयास करेंगे. इधर बिहार प्रदेश भाजपा की नेत्री पूनम शर्मा ने विधान सभा चुनाव को देखते हुए तैयारी का बिगुल फूंक दिया. भाजपा नेता क्षितिज मोहन सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फन्नू बाबू ने भी अपनी बातें विस्तार पूर्वक रखीं और अपने गांव-घर में राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने पर बल दिया. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, शहरी मंडल अध्यक्ष धनेश प्रसाद राय उर्फ बाला सिंह, साकेत प्रताप उर्फ मिट्ठू सिंह, हरे राम सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रमोद चौधरी, वार्ड पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मनोज कुमार, मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह, पप्पू सिंह, विनोद सिंह, सुरेन्द्र सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा से जुड़े लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है