24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pitru Paksha 2024: गया में इस साल बढ़ सकती है तीर्थयात्रियों की संख्या, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Pitru Paksha 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर के समीप बने विष्णुपथ का उद्घाटन किया और विष्णुपद मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. समाहरणालय में मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि मेले की तैयारियों में कोई कमी दिखे तो तुरंत जवाब दें. मुख्यमंत्री विशेष विमान से पटना से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे.

Pitru Paksha 2024: एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर पर देवघाट के समीप लाखों रुपये की लागत से 320 मीटर लंबे विष्णुपथ का उद्घाटन किया. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इससे पहले विशेष विमान से पटना से गया एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. वहां से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे और मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इसके बाद विष्णुपथ सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद सीधे समाहरणालय पहुंचे और 17 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से पितृपक्ष मेले की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

सीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेले में देश के कोने-कोने एवं विदेशों से तीर्थयात्री बड़ी संख्या मेंआते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक व बेहतर तैयारी रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पितृपक्ष मेला में पिंडदानियों व श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इस बाबत हर प्रकार की तैयारी कर लें. वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने डीएम डॉ त्यागराजन की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर पितृपक्ष मेला में पिंडदानियों की सुविधा देने से संबंधित किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो बतायें, सभी विभागों के प्रधान सचिव यहीं पर मौजूद हैं, उस पर तुरंत स्वीकृति दे दी जायेगी. तब डीएम ने कहा कि आवश्यक चीजें पूरी हो गयी है.

लगातार गयाजी के विकास को लेकर काम कर रहे

डीएम के संबोधन में लगातार मुख्यमंत्री आने पर नीतीश कुमार ने टोका और भाजपा के वरीय नेताओं जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री नवीन नितिन व मंत्री डॉ प्रेम कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब हम दोनों साथ थे, तब से लगातार गयाजी के विकास को लेकर कामकाज कर रहे हैं. थोड़े समय के लिए इधर-उधर हो गये थे. लेकिन, तब से अब तक गयाजी के विकास को लेकर दोनों साथ मिल कर कामकाज कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला की तैयारी करने हम गया नहीं आते थे. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को नहीं भूल सकता हूं कि एक बार मुझे एक महिला श्रद्धालु हवाई यात्रा के दौरान बताया था कि यहां पिंडदानियों को काफी दिक्कत होती है. जब से हमें काम करने का मौका मिला, हमने पिंडदानियों की सुविधाओं को लेकर कई काम किये. हर वर्ष पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने आते हैं और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की जाती है.

राजकीय मेला को ध्यान में रखते हुए करें तैयार

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह राजकीय मेला है, ऐसे में साफ सफाई एवं स्वच्छता का पूरा प्रबंध रखें. घाटों, तालाबों व रास्तों की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए. तालाबों की स्वच्छता का विशेष रूप से ख्याल रखें, क्योंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु तालाबों में स्नान करते हैं. इसलिए पानी की स्वच्छता के साथ-साथ उसकी निकासी भी आवश्यक है. फल्गु नदी में निरंतर जलस्तर संधारण के लिए गयाजी डैम का निर्माण कराया गया है, ताकि पिंडदानियों को तर्पण करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. यहां के जल को भी स्वच्छ रखें.

शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गंगा जल की कराएं उपलब्धता

सीएम ने कहा कि गंगा का जल शुद्ध पेयजल के रूप में यहां उपलब्ध कराया गया है, सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर इसकी व्यवस्था हो और इसे अंकित भी करा दें. जो लावारिस पशु शहर के अंदर विचरण कर रहे हैं, उन्हें पकड़कर गौशाला में रखने की तत्काल व्यवस्था की जाये. पितृपक्ष मेले में आने वाले दिव्यांग व वृद्ध व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधा सुनिश्चित की जाये, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. शौचालय की नियमित सफाई होनी चाहिए. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है. श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहूलियत का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. ऐसी व्यवस्था रखें कि सभी लोग यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाये.

पंडा समाज ने सीएम के प्रति जताया आभार

समीक्षा बैठक के दौरान पंडा समाज के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री द्वारा गयाजी के विकास के लिए किये गये कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गया में गंगाजल को पहुंचाकर अद्भुत कार्य किया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey : औरंगाबाद में ग्रामसभा के दौरान महिला अमीन से बदसलूकी, युवक ने बेल्ट से किया हमला, दहशत में कर्मचारी

मंत्रियों व अधिकारियों की रही मौजूदगी

इस समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रभारी मंत्री सह पर्यटन व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री सह विधायक कुमार सर्वजीत, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, विधान पार्षद डॉ कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंद्र, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एन सरवन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संजीव पुडक्कलकट्टी, मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

इस वीडियो को भी देखें: पटना साहिब में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने टेका मत्था

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel