बाराचट्टी.
बाराचट्टी के बारा गांव में सड़क चौड़ीकरण के दौरान नल जल योजना का पाइप उखाड़ दिया गया. इस कारण गांव में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार, सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए तीन साल पहले बिछाये गये नल-जल योजना के पाइप को उखाड़ दिया गया. पाइप के उखाड़ दिये जाने के कारण गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में योजना का काम करा रहे संवेदक राम रतन प्रसाद की ओर से सूचना पीएचइडी के अधिकारियों को दी गयी. गांव में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न होने की सूचना मिलने के बाद विभाग हरकत में आया. संबंधित मामले को लेकर पीएचडी के कनीय अभियंता विकास कुमार ने मामले की जांच की. जांच के दौरान पाइप उखाड़े जाने की बातें सामने आयी. इस संबंध में ग्रामीण नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि कई जगह पर उखाड़ दिये गये हैं. इस कारण गांव में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. संबंधित मामले में जिलाधिकारी से आवश्यक पहल करने की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है