22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sarkar Gift: पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों को बिहार सरकार देगी उपहार, जिला प्रशासन कर रहा तैयारी…

Pitru Paksha 2024: गयाजी में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा गंगाजल भेंट किया जाएगा. पिंडदान का कर्मकांड करने के बाद जब तीर्थयात्री अपने घर वापस जाने लगेंगे तब उन्हें उपहार के रूप में गंगाजल के पैकेट दिए जाएंगे.

Pitru Paksha 2024: गयाजी में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा गंगाजल भेंट किया जाएगा. सात सितंबर को मेले की तैयारी को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.

मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के महाप्रबंधक ज्ञान शंकर ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा मानपुर खदान में बनाए गए गंगाजल स्टोरेज प्वाइंट से टैंकर द्वारा जल सुधा डेयरी लाया जाएगा. इसके बाद इसकी पैकेजिंग कर तीर्थयात्रियों के बीच वितरण के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा.

प्रतिदिन बांटे जाएंगे दस हजार पैकेट गंगाजल

महाप्रबंधक ज्ञान शंकर ने बताया कि डीएम डॉ त्यागराजन द्वारा प्रतिदिन 10 हजार पैकेट गंगाजल की पैकेजिंग करने का निर्देश मिला है. उन्होंने बताया कि डीएम के इस निर्देश का पालन करते हुए गंगाजल की पैकेजिंग कर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.17 सितंबर से मेला क्षेत्र में सरकारी स्टॉल लगाकर गंगाजल के पैकेट तीर्थयात्रियों के बीच बांटे जाएंगे.

Also Read: बिहार में पहुंच रही चीनी लहसुन की खेप, खरीदारी में बरतें सावधानी, स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक, ऐसे करें पहचान

घर जाने के समय उपहार के रूप में मिलेगा गंगाजल

बताया गया कि पिंडदान का कर्मकांड करने के बाद जब तीर्थयात्री अपने घर वापस जाने लगेंगे तब उन्हें उपहार के रूप में गंगाजल के पैकेट दिए जाएंगे. इधर सुधा डेयरी के एचडी ज्ञान शंकर ने गंगाजल की पैकेजिंग को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए अपने कर्मचारियों के साथ बैठक भी की. वहीं जल संसाधन विभाग के वजीरगंज क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर सुधा डेयरी को गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है.

पटना में गंगा में डूबने से युवक की गई जान, पेड़ पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel