गया जी. श्रावणी मेला के प्रारंभ से पहले रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी और आइआरसीटीसी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मेले के दौरान कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में जुटे हैं. रेलवे अधिकारियों ने मेला को लेकर विशेष बैठक की है, जिसमें ट्रेनों की समयबद्धता, कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये. वहीं आइआरसीटीसी ने ट्रेनों में कांवरियों को बिना लहसुन-प्याज वाला सात्विक भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. श्रद्धालु कांवरियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए आइआरसीटीसी ने ट्रेनों में विशेष सात्विक भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
ऐसी होगी थाली
पहली थाली : फल, पकौड़े और दही.दूसरी थाली: पराठा, साबूदाना खिचड़ी और तीन तरह की सब्जियांइसके अलावा, यात्री फलाहारी भोजन भी ऑर्डर कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है.
श्रावणी स्पेशल ट्रेनें होंगी समय पर संचालितगया से सुल्तानगंज तक कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रावणी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की योजना बनायी है. इन ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई कठिनाई न हो. कुछ नियमित ट्रेनों का अस्थायी ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर भी किया गया है, जिससे वहां उतरने वाली भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है