गया जी. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की सहयोगी शाखा ओजस्विनी, राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से गया कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया. ओजस्विनी की जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, जिला मंत्री अमीषा भारती, राष्ट्रीय महिला परिषद की संरक्षक रजनी त्यागी, अर्पणा कुमारी, राम बारीक, मुक्तामणि, मुकेश मिश्रा, अहिप, बबलू सिंह, सागर कुमार, योगेन्द्र कुमार पाठक, आदित्य कुमार, साहिल कुमार, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, अरुण कुमार, राहुल सिंह, रुद्र सेन, स्वर्ण किरण, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य सदस्यों ने कॉलेज के मानविकी संकाय के समक्ष नीम, गुलमोहर, शीशम व अन्य के पौधे लगाये. डॉ रश्मि ने कहा कि समाज को पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ रश्मि ने पेड़-पौधों को शिव का रूप बताते हुए कहा कि ये हरे-भरे पेड़-पौधे ही हैं, जो वातावरण को विषाक्त करने वाले कार्बन डाइऑक्साइड गैस को प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दरम्यान ग्रहण करके ऑक्सीजन व भोजन में परिवर्तित कर डालते हैं. ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्र ने संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस प्रकृति संरक्षण की दिशा में शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है