मानपुर. गया में सांख्यिकी व कार्यक्रम मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. इसी उपलक्ष में उप क्षेत्रीय कार्यालय गया द्वारा फल्गु नदी पूर्वी तट स्थित सीताकुंड परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोशन लाल साहू (उप महानिदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना) रहे. उनकी उपस्थिति में सीता कुंड परिसर में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी व अन्य कर्मियों के द्वारा पौधे लगाये गये. उप महानिदेशक द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण में इसकी महत्ता को बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया. वार्ड 53 के पार्षद हसनैन अली, सीताकुंड मंदिर प्रबंधक दिनेश पांडेय, महेश पांडे, विष्णुपद मंदिर के मंदिर अध्यक्ष शंभु लाल बिट्ठल, नगर निगम से उमाशंकर, कृषि कॉर्डिनेटर कमलेश कमल के उपस्थित में कार्यक्रम को संपन्न किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है