30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जीत-हार से परे खेल की भावना से खेलें : कुलपति

Gaya News : बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति प्रो (डॉ) सुरेश कांत वर्मा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार, गया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने प्रमंडल स्तरीय उमंग 2025 का उद्घाटन गुरुवार को किया.

खिजरसराय. बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति प्रो (डॉ) सुरेश कांत वर्मा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार, गया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन सरकार व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर प्रमंडल स्तरीय उमंग 2025 का उद्घाटन गुरुवार को किया. कुलपति ने उपस्थित सभी प्रोफेसर व कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को नये वर्ष की शुभकामनाएं के साथ उन्होंने सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिभागियों को जीत-हार से परे खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया. सभी प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. इंजीनियर अविनाश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अहम हिस्सा है. डॉ विनय कुमार चौधरी ने खेल में भाग ले रहे सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का यह एक बहुत अच्छा अवसर है. डॉ राजन सरकार ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया. इस आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ राजन सरकार विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया. अपने संबोधन में कहा कि समग्र विकास के लिए छात्र-छात्राओं को पाठ्येतर कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए. इस कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रलयंकर कुमार सिंह ने किया. इस दरम्यान उमंग के समन्वयक मो असलम, प्रो दानवेंद्र सिंह, प्रो लवकुश गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel