28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खैरी गांव में पक्के मकानवाले को अलॉट हुआ पीएम आवास

गुरुआ प्रखंड के नगवां पंचायत स्थित खैरी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, एक महिला को योजना का लाभ दे दिया गया है, जबकि उनके पास पहले से ही पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध है.

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के नगवां पंचायत स्थित खैरी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, एक महिला को योजना का लाभ दे दिया गया है, जबकि उनके पास पहले से ही पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध है. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जैसे ही यह जानकारी बीडीओ पूजा गहलौत को मिली. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए आवास सहायकों को निर्देशित किया कि योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि यदि गलती से किसी लाभार्थी को भुगतान किया गया है, तो उसकी वसूली की जायेगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. बीडीओ ने यह भी कहा कि सभी आवास सहायक अपने कार्य में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करें. प्राप्त शिकायत की जांच कर शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. इस प्रकार की गड़बड़ियों से सरकार की योजनाओं की छवि पर प्रभाव पड़ता है और वास्तविक लाभार्थी योजना से वंचित रह जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel