गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के नगवां पंचायत स्थित खैरी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, एक महिला को योजना का लाभ दे दिया गया है, जबकि उनके पास पहले से ही पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध है. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जैसे ही यह जानकारी बीडीओ पूजा गहलौत को मिली. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए आवास सहायकों को निर्देशित किया कि योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि यदि गलती से किसी लाभार्थी को भुगतान किया गया है, तो उसकी वसूली की जायेगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. बीडीओ ने यह भी कहा कि सभी आवास सहायक अपने कार्य में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करें. प्राप्त शिकायत की जांच कर शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. इस प्रकार की गड़बड़ियों से सरकार की योजनाओं की छवि पर प्रभाव पड़ता है और वास्तविक लाभार्थी योजना से वंचित रह जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है