Gaya News: गया जिले के इमामगंज और बांके बाजार की पुलिस ने हत्या एवं गृह भेद्न कांड में संलिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक पिस्टल भी बरामद किया है. शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दिया. इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्याकांड एवं बांके बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना का का खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर बांके बाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गृह भेद्न की घटना में शामिल पवन कुमार और प्रिंस कुमार गिरफ्तार कर पूछताछ किया.
आगे की कार्रवाई शुरू
गुलशन पासवान उर्फ राइफल पासवान, रोहित और आशुतोष ने बताया कि 13 फरवरी की शाम इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना गांव के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पैसा छीनने के क्रम में फायरिंग किया गया था. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिससे डर से हम लोग वहां से भाग गए थे. सीटी एसपी रामानंद कुमार ने कहा कि बदमाशों के निशान देही पर इमामगंज थाना अंतर्गत हत्या के कांड में प्रयोग किया गया एक देसी कट्टा, एक पिस्टल बांके बाजार थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. मामले को लेकर बांके बाजार थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकार कर ली है
13 फरवरी की रात जमुना गांव के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना के बाद पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज इलाज के लिए लेकर पहुंची. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर इमामगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्या की इस घटना में गुलशन पासवान उर्फ राइफल पासवान, रोहित कुमार एवं आशुतोष कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
इसके अलावा भलुहार गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर नगद सहित ज्वेलरी की चोरी की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों ने इस घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा पिस्टल के अलावा एक मोटरसाइकिल जप्त किया है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी बदमाशों के अपराधी के इतिहास खंगाल जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Gaya News : सीआइडी कोलकाता को दी गयी एक माह से एएनएमएमसीएच में भर्ती महिला की सूचना