गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का शुभारंभ गुरुआ बाजार से होकर पिरवां, सिमारु, भरौंधा, चांसी, वैदा, डुमरी, नदियावां समेत दो दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत कर मुहर्रम के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत हुए. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम व सीओ अतहर जमील ने बताया कि बगैर लाइसेंस का ताजिया जुलूस नहीं निकलेंगे. इसके बाद जो कार्यक्रम होती है, वह पूरी तरह निर्धारित समय से होना अनिवार्य है. फ्लैग मार्च के दौरान एसआइ निधि कुमारी, सुकरात कुमार, राहुल कुमार समेत दो दर्जन से अधिक सुरक्षाबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है