वजीरगंज. प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत स्थित महदेवा निवासी अर्पित तिवारी के घर पर वजीरगंज पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि वर्ष 2022 में अर्पित तिवारी के विरुद्ध एक नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसमें नवम वर्ग की छात्रा को बदनाम करने के लिए फोटो वायरल करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है