प्रतिनिधि, टिकारी.
आपसी विवाद में अवैध हथियार से भय दिखाना युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया, जबकि युवक भागने में सफल हो गया. मामला अलीपुर थाना क्षेत्र के केसपा गांव का है. इस बात की जानकारी अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने दी. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि केसपा गांव के रहने वाले टूटू कुमार ने अवैध हथियार दिखा ग्रामीणों के बीच भय बनाया था. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची, जहां टूटू पुलिस को देखते ही देसी राइफल व एक देसी कट्टा फेंक कर भाग निकला. पुलिस ने दोनों अवैध हथियारों को जब्त कर लिया. वहीं, टूटू कुमार के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. गौरतलब है कि सोमवार को टूटू का अपने परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हुआ था. इसमें टूटू ने भय बनाने को लेकर माहौल बना रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार को जब्त कर लिया गया है. टूटू की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है