डुमरिया. मैगरा थाने की पुलिस ने रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार की संध्या फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान कर रहे थे. मैगरा थानाध्यक्ष कैलाश मणि तिवारी ने बताया कि फ्लैग मार्च थाना से चलकर बिकुआ, मैगरा बाजार होते नारायणपुर बाजार, भुइंयाडीह व सिमरी आदि गांव का भ्रमण किया. थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर ने फ्लैग मार्च के दौरान दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें. थानाध्यक्ष तिवारी ने कहे कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. फ्लैग मार्च के दौरान जगह जगह धार्मिक स्थल का भौतिक सत्यापन भी की गयी. इस मौकेे पर मैगरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मंडल भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है