मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मस्तलीपुर गांव में एक विधवा महिला मीना देवी और उसकी बेटी अंशु कुमारी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर अपराधियों ने 4.50 लाख नकद और करीब 20 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. घटना के बाद एफएसएल टीम से स्थल की जांच करायी गयी है और वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पर अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. अपराधियों द्वारा स्थानीय भाषा के इस्तेमाल से यह संकेत मिल रहे हैं कि वे आसपास के ही हो सकते हैं. पुलिस गिरोह के सक्रिय सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है