बाराचट्टी. मोहर्रम का झंडा लगाने के विवाद को लेकर बंगाली बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी.घटना को जिला पुलिस प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. इसके बाद से गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है,जो फिलहाल गांव में ही कैंप किये हुए है. सुरक्षा बल गांव की हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं. लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दे रहे हैं. शेरघाटी डीएसपी टू संजीत कुमार प्रभात, बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सुरक्षा बलों के साथ लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है