बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने रविवार को बताया कि बेलागंज थाना कांड संख्या 297/22 के मामले में फरार आरोपित अभिषेक यादव व आमिर खान के घर पर अनुसंधानकर्ता एसआइ राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाये. अगर आरोपित एक माह के अंदर थाने या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो अगली बार कुर्की जब्ती की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें 13 लोगों ने बेल की प्रक्रिया कर ली है. लेकिन, दो आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं. जहां न्यायालय के आदेश पर दो आरोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है