शेरघाटी में पुलिस चौकी खुलने से अपराध पर लगेगा विराम, कवायद तेज
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शेरघाटी दक्षिणी छोर पर बहुत जल्द पुलिस चौकी खुलेगी. इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द टीओपी का काम-काज शुरू होगा. इसके लिए गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीओपी के लिए अस्थायी तौर पर जगह भी तय कर ली गयी है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड निदेशक डॉ तपेश्वर प्रसाद को शहर के शेखपुरा मुहल्ले के निकट महपतापुर जाने वाले मोड़ पर अपराधियों ने 19 जुलाई 2025 को सुबह करीब 8:15 बजे गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद से दक्षिणी क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग उठने लगी थी. लोगों की मांग प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जानकार बताते हैं कि डॉक्टर से अपराधियों ने जनवरी के पहले सप्ताह में रंगदारी की मांग की थी. डिमांड पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने उनकी क्लीनिक पर बमबारी व गोलीबारी की थी. इस घटना के करीब छह महीने बाद उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया. ठीक 19 साल पहले गोला बाजार रोड पर स्थित एक शिवाला के पास बदमाशों ने रंगदारी के लिए हीरो शोरूम के संचालक कन्हैयालाल गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद लोगों की मांग पर नारायण पुस्तकालय में टीओपी खोला गया था, लेकिन कुछ महीनों के बाद वहां से पुलिस चौकी हटा ली गयी. करीब एक साल के भीतर शेरघाटी क्षेत्र में रंगदारी डिमांड, छीन झपट, बमबाजी, गोलीबारी जैसी अपराधी घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसके बाद एक बार फिर पुलिस चौकी खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है