शेरघाटी. शेरघाटी थाने की पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट मामले तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मोहम्मद साबिर अपने सहयोगियों के साथ दुकान में सामान खरीदने गया था. जैसे ही वह एक दुकान में सामान खरीदने के लिए पहुंचा, दूसरे दुकानदार ने उसे अपनी दुकान में बुला लिया. इसके बाद दोनों दुकानदार के बीच बात हो रही थी. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि तभी साबिर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर जान मारने की नीयत से उसने हमें बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट की घटना के बाद पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है