गया. पहलगाम में हुई घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की नागरिकता वाले लोगों को उनके देश लौट जाने का निर्देश दिया है. हालांकि, इससे संबंधित निर्देश भी जिला पुलिस को मुख्यालय से मिला है. रविवार को सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया है कि पाकिस्तान की नागरिकता वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी निर्देश से संबंधित बातों से अवगत हैं. इस बिंदु पर कामकाज किया जा रहा है. लेकिन, उनके पास कोई ऐसी सूची नहीं है, जिससे पता चल सके कि पाकिस्तान नागरिकता वाले कौन-कौन लोग उनके थाना क्षेत्र में रह रहे हैं. इधर, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पाकिस्तान नागरिकता वाले लोगों की सूची मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. सूची उपलब्ध हो जाने पर वेरीफिकेशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है