मानपुर. बुनियादगंज व चंदौती थाने की पुलिस सीमा विवाद को लेकर चार घंटे तक आपस में उलझी रही और 24 वर्षीय महिला का शव फल्गु नदी में (अलीपुर पुल के नीचे) पड़ा रहा. आखिर वरीय अधिकारी के निर्देश पर बुनियादगंज थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. अपर थानाध्यक्ष धन्नू सिंह ने बताया कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव फेंका गया था. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या पांच से छह दिन पहले हुई है. शव के पानी में रहने के कारण सड़न आ चुकी थी. चौकीदार के बयान पर हुई प्राथमिकी दर्ज शव बरामदगी के साथ उसकी पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला सलवार सूट पहने हुई थी. उसके शव लगभग तीन फुट पानी में डाल दिया गया था, जो गया शहर से निकलने वाली नाला का पानी था. उसके गर्दन पर भी जख्म था या नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसका खुलासा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है